Good Night Quotes For Friend | Hindi Good Night Shayari For Friends.
Here is heart touching good night messages for friends in hindi, inspirational good night messages for friends. Heart touching good night messages for friends, wish a friend good night, good night quotes for friend. Funny good night messages for friends, good night message for a darling friend. Good night msg for friend in hindi, good night family and friends quotes, wish a friend good night.
















Here is some Hindi shayari for friends you may copy and share with friends.
रिश्तों के बंधन को विश्वास नहीं कहते,
हर आंसू को जज़्बात नही कहते
किस्मत से मिलते है दोस्त जिंदगी में,
इसलिए दोस्ती को कभी इत्तेप़mाक़ नहीं कहते
मिलने आयेंगे, हम आपसे ख्वाबों में,
ज़रा रोशनी के दिए बुझा दीजिये
अब और नहीं होता इंतजार आपसे मुलाक़ात का,
अब अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिये
दोस्ती की दोस्ती से जिंदगी सुनहरी होती है,
साथ उसके टूटी हर आस पूरी होती है,
मिले दोस्त ऐसा समझ जाए दिल की बात,
फिर कहाँ कोई भी बात जरुरी होती है
कभी अँधेरा तो कभी शाम होगी
मेरी हर ख़ुशी आपके नाम होगी
कभी कुछ मांग के तो देखो यारो
होंटो पे हसी और हतेली पे जान होगी
जि़न्दगी मैं हज़ारो दोस्त बनाओ
पर उन हज़ारो दोस्तों मैं
एक दोस्त ऐसा बनाओ की
जब हज़ारो लोग आपके खिलाफ हो
तो वो आपके साथ हज़ारो के खिलाफ हो
चाँद सितारों सब तुम्हारे लिए
सपने मीठे(मीठे तुम्हारे लिए
भूल न जाना तुम हमको
इसलिए गुड नाईट हमारी तरफ से
मुस्कान आपकी यादो से मिलती है,
दिल को राहत आपकी बातो से मिलती है,
बंद मत करना ये दोस्ती का सिलसिला,
दिल की धड़कन आपकी दोस्ती से चलती है
जि़न्दगी मैं हज़ारो दोस्त बनाओ’
पर उन हज़ारो दोस्तों मैं
एक दोस्त ऐसा बनाओ की
जब हज़ारो लोग आपके खिलाफ हो
तो वो आपके साथ हज़ारो के खिलाफ हो
नींद का साथ हो,
सपनो की बारात हो,
चाँद सितारे भी साथ हो,
और कुछ रहे न रहे,
पर हमारी यादे आपके साथ हो.
थोड़े से अँधेरे में रात नहीं होती
सबके चेहरे में वो बात नहीं होती
जि़न्दगी में कुछ लोग बहुत प्यारे होते है
क्या करे उन्ही से आजकल मुलाक़ात नहीं होती
Heart touching good night quotes for friend in hindi.
ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
तारों की महपि़mल संग रौशनी देना,
छुपा लेना अंधेरे को, हर रात के बाद,
एक खूबसूरत सवेरा देना
आसमा से ऊंचा कोई नहीं
सागर से गहरा कोई नहीं
वैसे तो मुझको सभी दोस्त प्यारे है
पर आपसे प्यारा कोई नहीं
यहां बहुत खूबसूरत होते है,
वो पल जब कोई दोस्त साथ होते है,
लेकिन उससे भी खूबसूरत होते है,
वो लम्हे जब दूर रहकर भी वो हमे याद करते है!!
मुझे सुलाने के खातिर जब रात आती है,
हम सो नही पाते रात खुद सो जाती है,
पूछने पे दिल से ये आवाज़ आती है,
आज दोस्त को याद कर ले रात तो रोज आती है
हो मुबारक आपको ये सुहानी रात,
मिले ख़्वाबों में भी खुदा का साथ,
खुले जब आपकी प्यारी सी आँखें,
तो ढेरों खुशियां हो आपके पास
For more post click below.
For recent news click HERE.